हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कोरोना काल में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों पर सवाल उठाए हैं. साथ ही, आईपीएच मंत्री द्वारा शिक्षकों को लेकर दिए गये बयान पर प्रतिक्रिया दी है. हमीरपुर में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार कोरोना पीड़ितों को राहत देने में नाकाम नजर आई है.
जार ने कहा कि यह समझा जा सकता है कि प्रदेश सरकार की हालत आर्थिक दृष्टि से सही नहीं है. केंद्र सरकार से ही प्रदेश के लोगों को प्रदेश की भाजपा सरकार कोई राहत नहीं दिलवा पाई है, जबकि भाजपा नेता डबल इंजन के सरकार का दावा करते हैं. लेकिन भाजपा के डबल इंजन के सरकार महामारी के दौर में फिर फेल नजर आई हैं.
8 जुलाई से होगी जन आक्रोश रैली
जिले में आगामी दिनों में होने वाली जन आक्रोश रैली के बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि 8 जुलाई से बड़सर से ब्लॉक का स्तर पर रैलियों का सिलसिला शुरू होगा, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त भी शामिल होंगे.
IPH मंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा
इसके साथ ही राजेंद्र जार ने पिछले दिन जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा अध्यापकों पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्री महेंद्र सिंह को सर पर चढ़ा रखा है. जिसकी वजह से वह अक्सर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए कांग्रेसी नेता स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री को यह देखना चाहिए कि इस तरह के मंत्री कैबिनेट में ना हो.
ये भी पढ़े: कोरोना काल में अध्यापकों ने किए पूरे मजे, फिर भी बन गए कोरोना वॉरियर्स: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर