हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज में महिला को जाति सूचक शब्द बोलने व जान से मारने की धमकी देने पर तीन लोगों पर मामला दर्ज

भोरंज में पतो देवी ने हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है, कि भारत लाल, निशा देवी व विजय कुमार ने उसकी जमीन में आकर जान से मारने की धमकी दी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है.

case registered against the use of the word 'caste' for a woman in Bhoranj
भोरंज में महिला को जाति सूचक शब्द बोलने व जान से मारने की धमकी देने पर तीन पर मामला दर्ज

By

Published : May 26, 2020, 11:26 PM IST

हमीरपुरः उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत जोल कस्बे में एक महिला को जाति सूचक व जान से मारने की धमकी देने का सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला पतो देवी पत्नी वरयाम सिंह गांव व डाकघर भुक्कड़ तहसील भोरंज जिला हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है, कि भारत लाल, निशा देवी व विजय कुमार ने उसकी जमीन में आकर जान से मारने की धमकी दी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है.


कोरोना महामारी के चलते भोरंज थाना में निरन्तर मामले बढ़ रहे हैं, जिसमें सोमवार शाम को भुक्कड़ गांव की महिला ने अपने ही गांव के तीन लोगों पर शिकायत दर्ज करवाई है. महिला का कहना है कि, तीनों लोग उसकी जमीन पर आ गए और उसे जाति सूचक शब्द के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे. जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धारा 506 आईपीसी, 3(1)(c),(s) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर लिया है.

वहीं, इस बारे में एसएचओ भोरंज कुलबन्त सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details