हमीरपुरः प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसी के चलते हमीरपुर जिला में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जिला प्रशासन की मुहिम, DC हमीरपुर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसी के चलते हमीरपुर जिला में एक मुहिम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी बीडीओ और एसडीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से नजर रखी जाए. इसके लिए एसडीएम और बीडीओ की एक कमेटी गठित की है. इसके लिए पूरे जिला में एक अभियान के तहत आगले आने वाले दिनों में नजर रखी जाएगी. जिला भर में 51 स्पॉट चिहिन्त किए गए हैं. इन स्थानों पर सफाई की फीडबैक बीडीओ हर सप्ताह उपायुक्त को सौंपेंगे. वहीं, डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है.