हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जिला प्रशासन की मुहिम, DC हमीरपुर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसी के चलते हमीरपुर जिला में एक मुहिम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.

Campaign against Single Use Plastic in Hamirpur
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जिला प्रशासन की मुहिम

By

Published : Feb 11, 2020, 5:58 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसी के चलते हमीरपुर जिला में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी बीडीओ और एसडीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से नजर रखी जाए. इसके लिए एसडीएम और बीडीओ की एक कमेटी गठित की है. इसके लिए पूरे जिला में एक अभियान के तहत आगले आने वाले दिनों में नजर रखी जाएगी. जिला भर में 51 स्पॉट चिहिन्त किए गए हैं. इन स्थानों पर सफाई की फीडबैक बीडीओ हर सप्ताह उपायुक्त को सौंपेंगे. वहीं, डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट
ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही ऐसे स्थानों को चिहिन्त करने के लिए कहा गया है, जहां पर कूड़ा फेंका जाता है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details