हमीरपुरःकोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने के लिए देश और प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान ज्यादातर कामकाज ठप्प पड़े हुए हैं. जिसमें कई लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. देश को इस संकट की घड़ी से उबारने के लिए कई संगठन और लोग भी अपना योगदान दे रहे हैं.
जिला हमीरपुर के उपमण्डल भोरंज में सरकार की मदद के लिए भीष्मा ड्राइवर वेलफेयर सोसाइटी बस्सी ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में 21,000 रुपये का चेक एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा को दिया है. एसडीएम भोरंज ने बताया कि कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए लड़े जा रहे जंग में पीएम कोरोना रिलीफ फंड में इस राशि का दान किया है.
भीष्मा ड्राइवर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान कर्म चन्द ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य करने के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए. बहुत से लोग प्रदेश में लोकडॉउन और कर्फ्यू के कारण खाना जुटा नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कर्मचारियों एवं अन्य लोगों से भी इस आपदा की घड़ी में दान देने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता को सर्वोपरि रखते हुए देश में विपदा-आपदा में हर संभव मदद के लिए सहयोग करना चाहिए. इस कोरोना वायरस से सब को मिल कर लड़ना है और सरकार के निर्देशों का पालन करना है ताकि इस महामारी को हराया जा सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स: सुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक ड्यूटी दे रहे जल निगम के कर्मी