हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर से अवाहदेवी तक रोड का हाल बदहाल, व्यापारियों ने खुद भरे सड़क के गड्ढे

By

Published : Sep 17, 2020, 12:39 PM IST

नेशनल हाईवे 70 की हालत खराब होने से व्यापार मंडल टौणी देवी के पदाधिकारियों ने सदस्यों के साथ मिलकर मार्ग पर पड़े गड्ढों को भरने का काम किया है. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है, ताकि स्थाई तौर पर लोगों को यहां पर बेहतर सड़क सुविधा मिल सके.

bad condition of nh 70 in hamirpur
गड्ढों को भरते व्यापार मंडल टौणीदेवी के पदाधिकारी

हमीरपुर:जिला में इन दिनों सड़कों की हालत खस्ता है. नेशनल हाईवे 70 पर हमीरपुर से अवाहदेवी तक मार्ग की हालत बदहाल है. अब लोग अपने स्तर पर ही पहल करते हुए सड़क के गड्ढों को भरने लगे हैं. इस कड़ी में टौणीदेवी बाजार में सड़क पर पड़े गड्ढों को व्यापार मंडल टौणीदेवी के पदाधिकारियों ने सदस्यों के साथ मिलकर भरा.

टौणी देवी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सड़क हादसों को रोकने व संबंधित लोक निर्माण विभाग को सीख देने के लिए खुद ही सीमेंट लेकर कंक्रीट से सड़क के गड्ढों को भर दिया है. यहां पर लंबे समय से सड़क पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे थे, जिससे व्यापार मंडल ने पहल करते हुए खुद ही कंक्रीट से गड्ढों को भर दिया है.

वीडियो.

व्यापार मंडल टौणीदेवी सदस्य सुनील चौहान ने बताया कि 15 सितंबर तक लोक निर्माण विभाग ने यहां पर गड्ढों को भरने की बात कही थी, लेकिन गड्ढों को भरने की बजाय यहां पर बड़े-बड़े गड्ढों में बजरी डाल दी गई है. जिसके चलते खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ मिलकर ये कार्य किया गया है और विभाग से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है, ताकि स्थाई तौर पर लोगों को यहां पर बेहतर सड़क सुविधा मिल सके.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी हमीरपुर के उपमंडल समीरपुर के सहायक अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि सड़क के पैचवर्क का टेंडर हो गया है और दो दिन के भीतर पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी दिनों में NH 70 की हालत में कुछ हद तक सुधार होगा.

ये भी पढ़ें:PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details