हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ATM कार्ड को ऑनलाइन स्कैन कर खाते से उड़ाए 22 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

नादौन के बड़ोई गांव निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. बदमाशों ने एक व्यक्ति के खाते से 22,500 की राशि उड़ाकर ले गए. जांच में पता चला कि उसका एटीएम कार्ड स्कैन होने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट निकली गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 26, 2019, 12:39 PM IST

हमीरपुर: जिला में लगातार एटीएम फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. नादौन के बड़ोई गांव निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. बदमाशों ने पीड़ित के खाते से 22,500 की राशि उड़ाकर ले गए.

पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को उसके खाते से 22,500 की राशि निकाली गई है. साथ ही बताया कि उसका एटीएम उसके पास रहता है, लेकिन जब उसे बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया. इसके बाद वो सुबह बैंक गया और बैंक मैनेजर से इस बारे में पूछताछ की तब पता चला कि उसका एटीएम कार्ड स्कैन होने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट निकली गई है.

नादौन थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पीड़ित का बेटा सेना में कार्यरत है और वो किसान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details