हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Baba Balak Nath Temple Escalator Project: अब मंदिर पहुंचना होगा आसान, नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज (Kashi Vishwanath Corridor) पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. यह एस्केलेटर एशियन डेवलपमेंट बैंक के करोड़ों रुपए की फंडिंग से अब जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर (Escalator at Baba Balak Nath Temple) परिसर में भी दिखेंगे.

Baba Balak NathTemple Escalator Project
बाबा बालक नाथ मंदिर में एस्केलेटर

By

Published : Dec 15, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 1:52 PM IST

हमीरपुर:काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज (Kashi Vishwanath Corridor) पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. हवाई अड्डा, मल्टीप्लेक्स मॉल और हाई-फाई जगहों पर नजर आने वाले यह एस्केलेटर एशियन डेवलपमेंट बैंक के करोड़ों रुपए की फंडिंग से अब जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर (Escalator at Baba Balak Nath Temple) परिसर में भी दिखेंगे.

एशियन डेवलपमेंट बैंक की (Asian Development Bank) फंडिंग से इस कार्य को किया जाएगा. एस्केलेटर की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को थका देने वाली सैकड़ों सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी. मुख्य द्वार से लेकर प्रवेश द्वार तक लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक श्रद्धालुओं को एस्केलेटर की (Baba Balak Nath Temple Escalator Project) यह सुविधा मिलेगी. इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है और हाल ही में एडीबी प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अगुवाई में टीम ने मंदिर परिसर का दौरा भी किया था.

वीडियो.

करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट में और भी कई सुविधाएं आगामी दिनों में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होंगी. कुछ दिन पहले ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीबी मनोज शर्मा, एसडीएम बड़सर शशिपाल, जिला सहायक पर्यटन अधिकारी रवि धीमान और मंदिर न्यास के ट्रस्टी और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने (shakti peeth in himachal pradesh) मंदिर परिसर का दौरा किया था.

अधिकारियों ने एक विस्तृत मास्टर प्लान भी तैयार किया है. ऐसे में यदि जिला प्रशासन हमीरपुर और पर्यटन विभाग की यह योजना धरातल पर उतरती है, तो बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ हिमाचल ही नहीं संभवत देश का पहला ऐसा धार्मिक स्थल होगा जहां पर एस्केलेटर की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए मुहैया होगी.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर भड़के राठौर, जांच की उठाई मांग

बता दें कि बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में सेल्फी प्वाइंट और लाइट एंड साउंड थिएटर का भी निर्माण किया जाएगा. थिएटर में बाबा बालक नाथ की कहानी को दर्शाया (selfie point Baba Balak Nath Temple) जाएगा. जिससे मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बालक नाथ की जीवन गाथा को जीवंत रूप में देखने का अवसर भी प्राप्त होगा.

यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु बाबा बालक नाथ की की मूर्ति अथवा तस्वीर के साथ सेल्फी ले पाएंगे. इसके अलावा मंदिर परिसर में मुख्य द्वार से प्रवेश द्वार तक की पूरी छत को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा. मंदिर परिसर के साथ ही मौजूद पार्क को भी आधुनिक तरीके से विकसित किया (Beautification of Baba Balak Nath Temple) जाएगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर के साथ लगती जमीन में आधुनिक पार्किंग का भी निर्माण होगा.

बाबा पौणाहारी के दरबार में देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु शीश नवाने के लिए हर साल पहुंचते हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर में हाजिरी भरते हैं तथा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मंदिर में मार्च तथा अप्रैल महीने में चैत्र मास सम्मेलन का भी आयोजन होता है. आधिकारिक रूप से 1 महीने (Chaitra fair Balak Nath Temple) तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होने से उन श्रद्धालुओं को काफी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Himachal Vidhan Sabha: विधायक होशियार सिंह ने पीडब्ल्यूडी पर लगाए घोटाले के आरोप, सरकार ने दी ये सफाई

Last Updated : Jan 4, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details