हमीरपुर:काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज (Kashi Vishwanath Corridor) पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. हवाई अड्डा, मल्टीप्लेक्स मॉल और हाई-फाई जगहों पर नजर आने वाले यह एस्केलेटर एशियन डेवलपमेंट बैंक के करोड़ों रुपए की फंडिंग से अब जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर (Escalator at Baba Balak Nath Temple) परिसर में भी दिखेंगे.
एशियन डेवलपमेंट बैंक की (Asian Development Bank) फंडिंग से इस कार्य को किया जाएगा. एस्केलेटर की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को थका देने वाली सैकड़ों सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी. मुख्य द्वार से लेकर प्रवेश द्वार तक लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक श्रद्धालुओं को एस्केलेटर की (Baba Balak Nath Temple Escalator Project) यह सुविधा मिलेगी. इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है और हाल ही में एडीबी प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अगुवाई में टीम ने मंदिर परिसर का दौरा भी किया था.
करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट में और भी कई सुविधाएं आगामी दिनों में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होंगी. कुछ दिन पहले ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीबी मनोज शर्मा, एसडीएम बड़सर शशिपाल, जिला सहायक पर्यटन अधिकारी रवि धीमान और मंदिर न्यास के ट्रस्टी और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने (shakti peeth in himachal pradesh) मंदिर परिसर का दौरा किया था.
अधिकारियों ने एक विस्तृत मास्टर प्लान भी तैयार किया है. ऐसे में यदि जिला प्रशासन हमीरपुर और पर्यटन विभाग की यह योजना धरातल पर उतरती है, तो बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ हिमाचल ही नहीं संभवत देश का पहला ऐसा धार्मिक स्थल होगा जहां पर एस्केलेटर की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए मुहैया होगी.