हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेना की जीडी भर्ती परीक्षा का परिणा घोषित, 810 युवा करेंगे देश की 'चौकीदारी' - सैनिक सामान्य ड्यूटी परीक्षा

सेना की सिपाही सामान्य ड्यूटी की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के 810 युवा पास हुए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 4, 2019, 2:53 PM IST

हमीरपुर: सेना की सिपाही सामान्य ड्यूटी की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के 810 युवा पास हुए हैं. अब ये सभी युवा सरहदों पर देश की रक्षा करेंगे. दरअसल
बता दें कि परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में होगी, जिसके लिए कार्यालय ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसके अलावा जून में ये पास हुए युवा ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग केंद्रों में जाएंगे.

बता दें कि 28 अप्रैल को राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू के मैदान में हुई सिपाही जीडी की परीक्षा में कुल 1680 अभ्यर्थी बैठे थे, जिसमें से 810 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. वहीं, क्लर्क के लिए 116 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, लेकिन अभी क्लर्क भर्ती का परिणाम नहीं आया है.

जानकारी देते मेजर लिंटो

ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने रोका मुख्यमंत्री जयराम का काफिला, रोड नहीं तो वोट नहीं!

परिणाम आने का पता चलते ही एआरओ कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही. अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परिणाम देखा, वहीं रिजल्ट ऑनलाइन देखने के बाद अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर लगी सूची में भी अपना रिजल्ट चेक कियासेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के आरएमओ मेजर लिंटो ने कहा कि 810 अभ्यर्थी पास हुए हैं. अभ्यर्थियों की दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सभी अभ्यर्थियों को जून माह में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details