भोरंज: उपमंडल भोरंज के जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी जिला हमीरपुर के 14 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में क्वालीफाई किया था. उनमें से 5 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड भी क्वालीफाई कर लिया है.
गौरतलब है कि जिला हमीरपुर का एकमात्र नवोदय विद्यालय हर क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है. विद्यालय के प्राचार्य जीएस तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जमा दो सत्र 2019-20 के 4 विद्यार्थियों ने सत्र 2018-19 के एक विद्यार्थी ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर लिया है.
इन विद्यार्थियों में वंश सिंह चौधरी का जेईई एडवांस्ड में 1417 रैंक (ओबीसी एनसीएल वर्ग), छात्रा खुशबू का 9241 रैंक (सामान्य वर्ग), अखिल शर्मा 1639 रैंक ईडब्ल्यूएस वर्ग, साहिल कुमार का 2979 रैंक (एससी वर्ग) और निखिल जम्वाल का एससी वर्ग में रहा है. वंश सिंह चौधरी बिट्स पिलानी में फर्स्ट राउंड में ही सीट निकालने में सफल रहा है.
विद्यालय की उप प्राचार्य निशि गोयल व प्राचार्य जीएस तोमर ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को साधुवाद दिया है. समस्त शिक्षकों ने प्राचार्य के कुशल मार्ग दर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है.