हमीरपुर: जिले की ग्राम पंचायत सराहकड के कटियारा गांव में दर्जनों लोग अचानक बीमार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बीमार हुए यह लोग गुरुवार शाम को गांव के एक परिवार के घर में मृत्यु भोज में शामिल हुए थे. सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृत्यु के दसवें दिन क्रिया कर्म के दौरान एक रस्म पूरी करने के बाद चने लोगों को वितरित किए गए थे, जिन्हें खाने वाले लगभग सभी लोग बीमार हो गए हैं. गुरुवार रात को ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई वहीं कुछ लोग अगली सुबह बीमार हो गए. अधिकतर लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं.
कटियारा गांव निवासी जीवन का कहना है कि जो लोग मृत्यु भोज में शामिल हुए थे वही लोग बीमार हुए हैं उनको उल्टी दस्त और सिर दर्द की शिकायत है. ग्रामीण नरेश का कहना है कि उनके पत्नी बीमार हैं वह भी मृत्यु भोज में शामिल हुई थी उसकी तबीयत गुरुवार रात को ही बिगड़ गई थी लेकिन कुछ लोग अगले सुबह भी बीमार हुए हैं.
ग्राम पंचायत सराहकड के प्रधान दलजीत सिंह ने बताया कि दो एंबुलेंस में बीमार लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और सिविल अस्पताल टौणीदेवी में उपचार के लिए लाया गया है. यहां पर लोगों का उपचार चल रहा है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि वहीं लोग बीमार हुए हैं जिन्होंने मृत्यु भोज ग्रहण किया था.
ग्राम पंचायत प्रधान की मानें तो कुछ लोग गांव में ऐसे भी हैं जो उपचार के लिए अब तक नहीं आए हैं लेकिन वह भी उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं. उधर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके अग्निहोत्री का कहना है कि मरीजों का उपचार किया जा रहा है. अभी तक कुल 25 लोगों को टौणीदेवी और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए दाखिल किया गया है, जबकि गांव के कुल 37 लोग बीमार बताए जा रहे हैं.