हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए 350 छात्रों ने किया आवेदन, 30 सितंबर तक छात्र कर सकते हैं पंजीकरण

इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिला भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से आवेदन लिए जा रहे हैं. 30 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इस दौरान जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि अभी तक कुल 350 बच्चों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

350 students apply for Inspire Standard Award Scheme
इंस्पायर मानक अवार्ड योजना

By

Published : Sep 24, 2020, 1:34 PM IST

हमीरपुरः इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिला भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से आवेदन लिए जा रहे हैं. 30 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. अभी तक जिला के कुल 350 विद्यार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत अपने नवीनतम आइडिया विभाग को सौंपे हैं.

उम्मीद जताई जा रही है कि 500 से अधिक आवेदन 30 सितंबर तक इस योजना के अंतर्गत विभाग को मिलेंगे. सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के नवीनतम विचारों को मंच प्रदान करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से यह योजना चलाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि अभी तक कुल 350 बच्चों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चयनित बच्चों के नवीनतम विचारों को मॉडल का रूप देने के लिए 10,000 रुपये की राशि दी जाती है. उन्होंने सभी स्कूलों के मुखिया से इस योजना के तहत आवेदन करने की अपील की है, ताकि बच्चों के नवीनतम विचारों को एक मंच मिल सके.

आपको बता दें कि इस योजना के तहत अपने नए आइडिया को बच्चे विभाग को सौंप सकते हैं, जिन आइडिया विभाग की ओर से चुना जाएगा. उन्हें मॉडल बनाने के लिए 10,000 रुपये की राशि स्वीकृत की जाएगी. इसके अलावा एक स्कूल से अधिकतम 5 विद्यार्थी इस योजना के तहत तक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःरक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का आज उद्घाटन करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details