हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर जिले में 1811 अभ्यर्थियों ने दी फॉरेस्ट गार्ड के लिए लिखित परीक्षा, 47 रहे अनुपस्थित

फॉरेस्ट सर्किल हमीरपुर में फॉरेस्ट गार्ड के 37 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 1811 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 47 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे. वहीं, हमीरपुर सर्किल के मुख्य अरण्यपाल (Chief Conservator of Hamirpur Circle) प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए सभी केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए थे.

written exam for Forest Guard in Hamirpu
1811 अभ्यर्थियों ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए लिखित परीक्षा दी

By

Published : Nov 7, 2021, 5:20 PM IST

हमीरपुर: फॉरेस्ट सर्किल हमीरपुर (Forest Circle Hamirpur) में फॉरेस्ट गार्ड के 37 पदों को भरने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में ऊना, हमीरपुर और देहरा डिवीजन के 1858 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 1811 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 47 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए.

फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के लिए तीन सेंटर बनाए गए थे, इनमें राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) और गौतम कॉलेज हमीरपुर (Gautam College Hamirpur) में दो सेंटर बनाए गए थे. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से सवा 12 बजे तक आयोजित की गई. हमीरपुर महाविद्यालय में 458 अभ्यर्थियों में से 9 अभ्यर्थी और गौतम कॉलेज हमीरपुर में 1400 अभ्यर्थियों में से 38 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए.

ये भी पढ़ें:शिमला डाउनडेल घटनाक्रम: नागरिक सभा ने नगर निगम व वन विभाग को ठहराया जिम्मेदार, सरकार से की ये मांग

परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की गई. अभ्यर्थी भी लिखित परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. परीक्षा केंद्रों में कोरोना महामारी को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. टेस्ट देने पहुंचे अभ्यर्थियों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, उसके बाद हाथ सैनिटाइज करके ही उन्हें परीक्षा हॉल में बैठाया गया.

हमीरपुर सर्किल के मुख्य अरण्यपाल (Chief Conservator of Hamirpur Circle) प्रदीप ठाकुर का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए तीन सेंटर बनाए गए थे. 1858 युवाओं में से 1811 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 47 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई.

ये भी पढ़ें:नौकरी छोड़कर शुरू की ऑर्गेनिक पपीते की खेती, हितेश बने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details