हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ ज्वालामुखी कांग्रेस ने 'दो गज की दूरी बेहद जरूरी' अभियान चलाया

कोरोना के खिलाफ ज्वालामुखी युवा कांग्रेस ने 'दो गज की दूरी बेहद जरूरी' एक दिवसी अभियान चलाया. युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन ठाकुर की अगुवाई में ज्वालामुखी विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर हर दुकान व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगवाए गए.

Youth Congress state secretary Sachin Thakur Jwalamukhi
ज्वालामुखी में युवा कांग्रेस ने "दो गज की दूरी बेहद जरूरी" एक दिवसीय अभियान चलाया

By

Published : May 9, 2020, 6:39 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाः विधानसभा में युवा कांग्रेस ने एक दिवसीय अभियान की शुरुआत की जिसमें 'दो गज की दूरी बेहद जरूरी' का संदेश लिखें पोस्टर हर दुकान और सार्वजनिक स्थानों पर लगाएं गए, जिनमें यह भी लिखा गया था कि नो मास्क नो एंट्री.

कोरोना के खिलाफ ज्वालामुखी युवा कांग्रेस ने 'दो गज की दूरी बेहद जरूरी' एक दिवसी अभियान चलाया. 'दो गज की दूरी बेहद जरूरी' का संदेश लिखे पोस्टर हर दुकान और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया. वहीं, पोस्टर पर नो मास्क, नो एंट्री भी लिखा हुआ था.

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन ठाकुर की अगुवाई में ज्वालामुखी विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर हर दुकान व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगवाए गए. साथ ही हाथ जोड़कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को इस अभियान के माध्यम से जागरूक भी किया.

वीडियो

सचिन ठाकुर ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें. जो भी ग्राहक दुकानों में आएं उन्हें मास्क लगाने को कहें और खुद दुकानदार भी मास्क लगाएं. सचिन ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर, प्रदेश प्रभारी जगदेव गागा, पूर्व विधायक ज्वालामुखी संजय रतन के निर्देशानुसार ज्वालामुखी में लोगों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया गया है.

लोगों से अपील की गई कि प्रशासन जो भी दिशा निर्देश लोगों की सुरक्षा के लिए जारी कर रहा है, उनका गंभीरता से पालन करें और इस अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details