धर्मशाला: राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of State Tourism Ministers) में भाग लेने धर्मशाला पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सेना की तमाम रेजिमेंट के साथ मुलाकात करने उनकी छावनियों में पहुंचे. अजय भट्ट पहले डल्हौजी फिर पालमपुर के होलटा और आज अप्पर धर्मशाला में फर्स्ट गोरखा राइफल्स की छावनी (First Gorkha Rifles cantonment Dharamshala) में पहुंचे और सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स, 33 माउंटेन बटालियन, 18 जाट और 12 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के जवान भी मौजूद रहे.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union State Defense Minister Ajay Bhatt) ने सेना के जवानों द्वारा युद्ध क्षेत्र में दिखाए जाने वाले रण कौशल के प्रदर्शन का अवलोकन भी किया. उसके बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेना की अलग-अलग रेजिमेंट के जवानों से एक-एक कर मुखातिब हुए. इस दौरान अजय भट्ट ने जवानों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सेना का जज्बा और जोश ही हमारे देश की आन बान और शान है.