हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीद नइमा तेनजिंग के लिए शोक सभा आयोजित, तिब्बती युवा कांग्रेस ने घायल जवानों के लिए की प्रार्थना

भारत तिब्बत सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान विस्फोट में शहीद हुए नइमा तेनजिंग की याद में तिब्बती युवा कांग्रेस और तिब्बती महिला मंच ने शोक सभा आयोजित की. इसमें तिब्बती युवा कांग्रेस और तिब्बती महिला मंच द्वारा शहीद सूबेदार तेंजिन को भावभीनी श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

Tibetan Youth Congress condolence meeting
Tibetan Youth Congress condolence meeting

By

Published : Sep 7, 2020, 7:17 PM IST

धर्मशालाः लद्दाख की दक्षिण पैंगोंग झील के किनारे भारत तिब्बत सीमा पर 30 अगस्त को पेट्रोलिंग करते हुए बारूदी सुरंग में विस्फोट के कारण स्पेशल फ्रंटियर फोर्स 7 बटालियन के 53 वर्षीय नइमा तेनजिंग शहीद हो गए. तेंजिंग अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गए हैं. वहीं, तिब्बतियन समुदाय के लोगों ने सोमवार को उनकी याद में शोक सभा आयोजित की. इसमें तिब्बती युवा कांग्रेस और तिब्बती महिला मंच द्वारा शहीद सूबेदार नइमा तेनजिंग को भावभीनी श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

साथ ही उनके आत्म शांति की प्रार्थना की गई. चीनी घुसपैठ की रोकते हुए नइमा तेनजिंग शहीद हुए हैं. तिब्बतियन समुदाय के युवाओं ने कहा कि भारत हमारा दूसरा घर है और तिब्बत की लड़ाई के लिए वे संघर्ष करते रहंगे.

वीडियो.

तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोम्पो धोंडुप ने कहा कि यह एक प्रार्थना सत्र है जिसका आयोजन तिब्बती युवा कांग्रेस ने शहीद नइमा तेनजिंग के सम्मान में किया गया है. साथ ही घायल तिब्बती एसएफएफ और भारतीय सेना के जवानों के जल्द स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई.

उन्होंने कहा कि हम हिमालय क्षेत्र से विशेष रूप से भारतीय क्षेत्र में चीनी विस्तारवादी घुसपैठ पर कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने तिब्बत में चीनी क्रूरता पर भी कड़ी आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात

ये भी पढ़ें-चंबा में कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सुरेंद्र कुमार ने साधा सरकार पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details