धर्मशालाः जिला कांगड़ा के चड़ी रोड पर बाईपास के पास सड़क किनारे एक टैक्सी चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना मिलते ही सदर थाना धर्मशाला की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया.
मृतक की पहचान सुधेड़ निवासी जसविंद्र सिंह उर्फ लामा (32) के रूप में हुई है, जो कि टैक्सी ड्राइवर बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के साथी राजीव थापा को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के साथी ने बताया कि रविवार शाम को वह चीलगाड़ी के जंगल में पार्टी करने गए थे.
पार्टी करने के बाद जब वह रात को वापस कार में घर के लिए आ रहे थे तो उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने जोर से टक्कर मार दी. इस टक्कर से जसविंद्र के सिर में गंभीर चोट आ गई थी, जिससे वह सहम गया और घायल जसविंद्र को लेकर चड़ी रोड पर चला गया.
पुलिस को दिए बयान में राजीव ने बताया कि उसने चड़ी रोड पर वन निगम के कार्यालय के सामने जसविंद्र के शव को फेंक दिया और टैक्सी को सुधेड़ गांव में जाकर खड़ा कर दिया.
साथी बोला-याद नहीं किस गाड़ी से हुआ हादसा
मृतक के साथी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हादसा किस गाड़ी से हुआ यह बात उसे याद नहीं है. मृतक के साथी द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने चीलगाड़ी जंगल व शहीद स्मारक की ओर जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं, फॉरेंसिक लैब की टीम ने भी तीनों घटना स्थलों का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.