कांगड़ाःपालमपुर प्रशासन ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान की है. प्रशासन ने इन लोगों के बीच राशन और मिठाई वितरित की है. कर्फ्यू के चलते जो लोग मेहनत मजदूरी नहीं कर पा रहे थे, उनको खाने पीने में कोई दिक्कत न हो इस वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी अमित शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, एपीआरओ अनिल धीमान ने करीब 50 परिवारों के बीच आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल और सब्जी वितरित की. एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि प्रशासन द्वारा बताए गए समय सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक लोग जरूरी सामानों की खरीददारी कर सकते हैं.