हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यू के बीच मदद के लिए पालमपुर प्रशासन ने बढ़ाए हाथ, जरूरतमंदों में बांटा राशन

एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी अमित शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, एपीआरओ अनिल धीमान ने करीब 50 परिवारों के बीच आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल और सब्जी वितरित की.

palampur administration distributed food in thakurdwara
ठाकुरद्वार में बांटा प्रशासन ने खाना

By

Published : Mar 26, 2020, 10:00 PM IST

कांगड़ाःपालमपुर प्रशासन ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान की है. प्रशासन ने इन लोगों के बीच राशन और मिठाई वितरित की है. कर्फ्यू के चलते जो लोग मेहनत मजदूरी नहीं कर पा रहे थे, उनको खाने पीने में कोई दिक्कत न हो इस वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी अमित शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, एपीआरओ अनिल धीमान ने करीब 50 परिवारों के बीच आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल और सब्जी वितरित की. एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि प्रशासन द्वारा बताए गए समय सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक लोग जरूरी सामानों की खरीददारी कर सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम ने कहा अनावश्यक कार्यों के लिए लोगों को परमिशन नहीं मिलेगी. दूसरे जिले से भी यहां आने पर पूरी तरह से पाबंदी है. नियम तोड़ने पर प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का खौफ: सीएम जयराम ने अधिकारियों से जाना लॉकडाउन का अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details