हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर ट्रिपल-टी पर कर रहा काम: CMO कांगड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने अब नगरोटा सूरियां के पौंग स्थित एक भवन को भी कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार किया है. इस सेंटर में विभाग ने 50 बिस्तरों की व्यवस्था की है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी लंबी चलेगी और अब स्वास्थ्य विभाग भी ट्रिप्पल टी (ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट) पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिला कांगड़ा में 9,200 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से जिला कांगड़ा में 109 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

Kangra Health department working
ट्रिप्पल टी पर सीएमओ कांगड़ा

By

Published : Jun 9, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:54 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में आए दिन बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब नगरोटा सूरियां के पौंग स्थित एक भवन को भी कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार किया है. इस सेंटर में विभाग ने 50 बिस्तरों की व्यवस्था की है.

मौजूदा समय में बैजनाथ, डाढ़ में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में ही कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है, जबकि जोनल अस्पताल धर्मशाला में भी कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. वहीं, बीमारी की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब पौंग में भी कोविड केयर सेंटर को तैयार कर लिया है.

धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी लंबी चलेगी और अब स्वास्थ्य विभाग भी ट्रिप्पल टी (ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट) पर कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि अभी तक जिला कांगड़ा में 9,200 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से जिला कांगड़ा में 109 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें से मौजूदा समय में 49 एक्टिव केस हैं, जबकि 59 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि अभी तक जिला में सामने आए कुल कोरोना पॉजटिव मामलों में 2 मरीजों को छोड़कर अन्य सभी की ट्रैवल हिस्ट्री है. उन्होंने कहा कि विभाग मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर चुका है.

फतेहपुर की महिला के संपर्क में आए लोगों के आज लिए जाएंगे सैंपल

जिला कांगड़ा के फतेहपुर क्षेत्र के जगनोली गांव में रविवार को सामने आई कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए लोगों के आज सैंपल लिए जाएंगे. मरीज महिला की बेटी और दामाद मध्य प्रदेश से आए थे. दामाद को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था, जबकि महिला की बेटी नियमों को ताक पर रखकर अपने मायके पहुंची थी.

हालांकि, महिला की बेटी का भी सैंपल लिया गया था, जोकि इनवेलिड हो गया था. अब दोबारा आज उसका भी सैंपल लिया जाएगा. इससे ही साफ हो पाएगा कि कोरोना मरीज महिला किसके संपर्क में आकर पॉजिटिव हुई थी.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-1: कांगड़ा में आज से खुलेगे शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर अभी रहंगे बंद

Last Updated : Jun 11, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details