ज्वालामुखीः कमलोटा पंचायत के गांव धनोट को जाने वाले रास्ते को जबरन बंद किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज से गुहार लगाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि धनोट के लिए जाने वाला रास्ता सरकारी है. 6 अगस्त को रास्ता को जबरन बंद कर दिया गया था. ग्रामाणों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस तहसीलदार व कानूनगो की मौजूदगी में रास्ते को खोल दिया था. वहीं, 7 अगस्त को फिर से जबरन रास्ते को बंद कर दिया गया.