हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPBOSE: 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए फाइनल डेट शीट जारी

दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 के तहत आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की (HPBOSE Final date sheet) डेटशीट जारी हो गई है. वार्षिक परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा उड़न दस्तों का गठन किया जाएगा. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी की जाएगी. वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.

HPBOSE Final date sheet
10वीं व 12वीं कक्षा की फाइनल डेट शीट

By

Published : Mar 5, 2022, 5:31 PM IST

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की टर्म-2 के तहत आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. बोर्ड सचिव मधु चौधरी ने कहा कि जेई मेन और नीट की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पूर्व में जारी तिथियों में बदलाव करते हुए इसे एक सप्ताह आगे बढ़ाया है.

बोर्ड सचिव ने कहा कि दसवीं कक्षा (Final date sheet for 10th) की परीक्षा 26 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी और इसमें लगभग 90 हजार 625 छात्र परीक्षाएं देंगे. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल तक शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी. जिसमें करीब 87 हजार 871 छात्र परीक्षा देंगे.

10वीं व 12वीं कक्षा की फाइनल डेट शीट

मधु चौधरी ने कहा कि प्रदेशभर में दसवीं और बारहवीं की (Final date sheet 12th class) परीक्षाओं के लिए 2121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 85 केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है और कोरोना को देखते हुए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा उड़न दस्तों का गठन किया जाएगा.

साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी की जाएगी. बोर्ड सचिव ने कहा कि दसवीं कक्षा में कोविड पॉजिटिव छात्रों और अन्य कारणों से परीक्षा से वंचित रहे छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षाओं का आयोजन 10 से 17 मार्च तक किया जाएगा. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10 से 25 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित होंगी.

ये भी पढे़ं : बजट में सरकार ने शिक्षकों की मानी मांगे, हिमाचल शिक्षक महासंघ ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details