धर्मशाला: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल से राहत की खबर आई है. जिला कांगड़ा में 8 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में इन सैंपलों की जांच की गई थी. आठ संदिग्धों में से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे, लेकिन राहत की खबर है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें की 8 संदिग्धों में 6 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि सोमवार को भी जिला कांगड़ा के लिए राहत भरी खबर रही है. 8 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लोगों की सुविधाओं के लिए अब निजी पैथ लैब भी खोलने का निर्णय लिया गया है. निजी पैथ लैब कांगड़ा में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी. लैब संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह मरीजों की रिपोर्ट ई-मेल अथवा व्हाट्सएप नंबर पर ही भेजें.