धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बुधवार को 12 से 14 वर्ष के बच्चों की वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो गया है. धर्मशाला में तीन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. धर्मशाला के निकटवर्ती पासू स्थित निजी स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने किया स्वास्थ्य विभाग का प्रयास रहेगा कि टीकाकरण अभियान में 12 से 14 वर्ष के 66 हजार बच्चों को जल्द से जल्द कवर किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिस तरह से छोटे से बड़े बच्चों के स्कूलों सहित कॉलेज भी खुल चुके हैं, ऐसे में अभिभावकों की ओर से लगातार मांग उठाई जा रही थी कि 12 से 14 वर्ष और छोटे बच्चों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए, जिसके बाद जिस पर बुधवार से वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है.
उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है. साथ ही, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बुस्टर डोज भी शुरू की गई है. अबतक जिला में 26 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 13 लाख 6 हजार 107 को पहली डोज, जबकि 12 लाख 46 हजार 667 को दो डोज कोविड वेक्सीन की लगाई जा चुकी हैं.