हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Plantation in Tapovan Dharamshala: CM जयराम ने रोपित किया बिल्वपत्र का पौधा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर तपोवन धर्मशाला में पौधारोपण कार्यक्रम में बिल्व-पत्र का पौधा रोपित (CM Jairam planted sapling in Dharamshala)किया.इस दौरान कुल 68 पौधे (Plantation in Tapovan Dharamshala)लगाए गए.

Plantation in Tapovan Dharamshala
धर्मशाला में पौधरोपण

By

Published : Dec 15, 2021, 7:37 PM IST

धर्मशाला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर तपोवन धर्मशाला में पौधारोपण कार्यक्रम में बिल्व-पत्र का पौधा रोपित (CM Jairam planted sapling in Dharamshala)किया. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने भाग लिया. इस दौरान कुल 68 पौधे (Plantation in Tapovan Dharamshala)लगाए गए. विपिन सिंह परमार ने चिनार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों ने अर्जुन, आवंला, भेड़ा, बोटल ब्रश, कमलतारा सहित चिनार के पौधे रोपित किए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पौधों की हमारे जीवन में बेहद अहम भूमिका है. इनके बिना हम अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते. ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को रोकने में वनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. वृक्ष हर तरह के प्रदूषण को रोकते हैं, जैव-विविधता बनाए रखते और प्राणियों को स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं. उन्होंने लोगों से खाली स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details