हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक नवंबर को 4 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल, स्वास्थ्य विभाग ने किया टास्क फोर्स का गठन

धर्मशाला में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में सीएमओ ने बताया कि एक नवंबर को विभाग ने सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करने का निर्णय लिया है.

Albendazole will be fed to more than 4 lakh children on November 1 in kangra

By

Published : Oct 23, 2019, 9:51 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में एक नवंबर को 4 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएंगी. इसी दिन 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी स्वास्थ्य विभाग खिलाएगा. यह जानकारी सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यशाला में दी.

सीएमओ ने बताया कि 1 नवंबर को जिला में 1 से 19 साल तक के 4 लाख 22 हजार 858 बच्चों को एल्बेंडजोल की दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में 1 लाख 44 हजार 557, निजी स्कूलों में 1 लाख 76 हजार 962 और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 लाख 1 हजार 339 बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस साल में दो बार एक मई व एक नवंबर को मनाया जाता है. 1 मई को इस साल 4 लाख 15 हजार 284 बच्चों को यह दवा खिलाकर 99 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया था, ऐसे में एक नवंबर को विभाग ने सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करने का निर्णय लिया है.

वीडियो.

वहीं, सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि आज जोनल अस्पताल धर्मशाला में टास्क फोर्स की मीटिंग एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित की गई. एक मई व एक नवंबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाता है और इस दिन 1 से 19 साल तक के बच्चों एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है और 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा खिलाई जाती है. इस साल सरकारी व निजी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 नवंबर को 4 लाख 22 हजार 858 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details