हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के विधायक बिक रहे भाजपा खरीद रही, लेकिन AAP के विधायक बिकते नहीं: राजन सुशांत

आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त कर जनता के जनादेश को मजाक (Rajan Sushant Target BJP and Congress) बना दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले आम आदमी पार्टी के विधायक बिकते नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Rajan Sushant PC in Dharamshala
राजन सुशांत

By

Published : Sep 16, 2022, 6:22 PM IST

कांगड़ा:आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने धर्मशाला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में (Rajan Sushant PC in Dharamshala) भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है. देश के हालात देखकर 1975 के इमरजेंसी की याद ताजा हो रही है. अभी हाल ही में गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में चले गए. कांग्रेस ने टिकट देने से पहले सभी को मंदिर, चर्च में ले जाकर कसम दिलाई थी कि वह विधायक बनने पर पार्टी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने भगवान को दिए वचन को तोड़ दिया.

पूरे देश में कांग्रेस विधायक बिक रहे: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भगवान को धोखा देकर भाजपा में शामिल हो गए. पूरे देश में कांग्रेस के विधायक बिकने को तैयार हैं और भारी धन बल के सहारे भाजपा विधायकों को खरीद रही है. मध्यप्रदेश, असम, मिजोरम, गोवा सभी जगह कांग्रेस के विधायक बिक रहे हैं और भाजपा खरीदकर सरकार बना रही है. इसलिए कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है. कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो चुकी है और हिमाचल में भी खत्म होने के कगार पर है.

राजन सुशांत.

भाजपा कर रही कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त:राजन सुशांत भाजपा और कांग्रेस दोनों की एक ही थैले की चट्टे-बट्टे हैं, इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने की गलती न करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त कर जनता के जनादेश को मजाक बना दिया है. अब देश में एक मजबूत विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी ही जनता (Rajan Sushant Target BJP and Congress) की पसंद बन रही है. एक मौका आम आदमी पार्टी को दें, जिससे प्रदेश में ईमानदार सरकार बनने पर केजरीवाल की हर गारंटी पूरी होगी. आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने आरोप लगाया की भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर जुटी है और जनता के जनादेश का अपमान कर रही है. जबकि कांग्रेस नेता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां आपस में मिली हैं.

आम आदमी पार्टी के विधायक बिकते नहीं:उन्होंने कहा कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस को लेकर लोकतंत्र की हत्या का प्रयास पूरे देश में कर रही है. दिल्ली में भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की, लेकिन कट्टर और ईमानदार आप नेताओं पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल होने के बाद अब पंजाब में बीजेपी अपने मिशन को लेकर कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले दिल्ली की तरह पंजाब में भी उनको इसका कड़ा जवाब मिलेगा क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायक बिकते नहीं हैं.

कांग्रेस के विधायकों को खरीदकर सरकार बना रही भाजपा: राजन सुशांत ने कहा कि वह भाजपा छोड़कर आए हैं. अब दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा नहीं रही है. जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार एक वोट से गिरी, उस समय अटल ने अपने भाषण में कहा था कि मैं एक वोट खरीद सकता था लेकिन खरीदे हुए वोट से मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता. यह लोकतंत्र का मजाक होगा और अब भाजपा कांग्रेस के विधायकों को खरीदकर सरकार बना रही है.

अंग्रेजी शासन की ओर लौट रहा देश:देश में भाजपा की सरकार नहीं चल रही बल्कि अदानी और अंबानी की सरकार चल रही है. उद्योगपति अपने फायदे के लिए नीतियां बनवा रहे हैं. जिससे साबित है कि भाजपा सरकार अदानी अंबानी के इशारे पर ही चल रही है. देश में तानाशाही भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है. केंद्र की तानाशाही सरकार के रवैए को देखकर 1975 के इमरजेंसी की याद आ रही है, जो सरकार से सवाल पूछता है उसके खिलाफ जांच एजेंसियों के द्वारा छापेमारी की जाती है. ऐसा लगता है कि देश दीर्घकालिक रूप से अंग्रेजी शासन की ओर लौट रहा है. यह देश के लिए बड़ा खतरा है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में रो पड़े पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details