कांगड़ा:आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने धर्मशाला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में (Rajan Sushant PC in Dharamshala) भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश में लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है. देश के हालात देखकर 1975 के इमरजेंसी की याद ताजा हो रही है. अभी हाल ही में गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में चले गए. कांग्रेस ने टिकट देने से पहले सभी को मंदिर, चर्च में ले जाकर कसम दिलाई थी कि वह विधायक बनने पर पार्टी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने भगवान को दिए वचन को तोड़ दिया.
पूरे देश में कांग्रेस विधायक बिक रहे: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भगवान को धोखा देकर भाजपा में शामिल हो गए. पूरे देश में कांग्रेस के विधायक बिकने को तैयार हैं और भारी धन बल के सहारे भाजपा विधायकों को खरीद रही है. मध्यप्रदेश, असम, मिजोरम, गोवा सभी जगह कांग्रेस के विधायक बिक रहे हैं और भाजपा खरीदकर सरकार बना रही है. इसलिए कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना है. कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो चुकी है और हिमाचल में भी खत्म होने के कगार पर है.
भाजपा कर रही कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त:राजन सुशांत भाजपा और कांग्रेस दोनों की एक ही थैले की चट्टे-बट्टे हैं, इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने की गलती न करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त कर जनता के जनादेश को मजाक बना दिया है. अब देश में एक मजबूत विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी ही जनता (Rajan Sushant Target BJP and Congress) की पसंद बन रही है. एक मौका आम आदमी पार्टी को दें, जिससे प्रदेश में ईमानदार सरकार बनने पर केजरीवाल की हर गारंटी पूरी होगी. आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने आरोप लगाया की भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर जुटी है और जनता के जनादेश का अपमान कर रही है. जबकि कांग्रेस नेता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां आपस में मिली हैं.