धर्मशाला: हिमाचल में कोरोना वायरस से 33वीं मौत हुई है. रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में 65 साल की एक महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. महिला का मेडिकल कॉलेज में ट्यूमर का इलाज चल रहा था, तभी कोरोना संक्रमित पाई गई थी.
महिला को 21 अगस्त को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था, जबकि 22 अगस्त को उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला ट्यूमर से पीड़ित थी और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि की है.
इसके अलावा कांगड़ा में शनिवार को भी कोरोना से 56 वर्षीय महिला की मौत हुई थी. मृतक महिला पालमपुर के भवारनी की रहने वाली थी. ये महिला गॉल ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थी. महिला गत दिनों चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी.
जिले में कोरोना से यह आठवीं मौत है, जबकि प्रदेश में ये 33वीं मौत है. हिमाचल में शनिवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक कुल 5637 केस कोरोना के सामने आए हैं, जिसमें से 4149 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 32वीं मौत, 56 वर्षीय महिला ने टांडा अस्पताल में तोड़ा दम