हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चोरी-छिपे गोवा से चंबा पहुंचा शख्स, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

बिना अनुमति और गलत नाम बताकर एक शख्स चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र में स्थित अपने घर पहुंच गया है. इस व्यक्ति ने अपनी यात्रा का विवरण प्रशासन से छुपाया है, साथ ही अपना नाम गलत बताया. इस व्यक्ति ने प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों की अवहेलना की है. जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

Youth reached Chamba from Goa without permission
फोटो.

By

Published : Jun 22, 2020, 8:20 PM IST

चंबाः जिला में बाहरी राज्य से बिना अनुमति और गलत नाम बताकर एक शख्स चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र में स्थित अपने घर पहुंच गया है. आरोपी ने अपना यात्रा विवरण भी छुपा कर रखा थे. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भरमौर के तहत पटवार वृत प्रीणा के हल्का पटवारी जोगिंद्र कुमार ने एक व्यक्ति के खिलाफ बिना अनुमति के अपने गांव नगवान पहुंचने पर शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि देवेन्द्र कुमार गांव नगवान किलोड़ तहसील धरवाला 19 जून 2020 को बिना किसी अनुमति के गोवा से अपने गांव नगवान पहुंच गया है.

एसपी चंबा डॉ. मोनिका मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस व्यक्ति ने अपनी यात्रा का विवरण प्रशासन से छुपाया है, साथ ही अपना नाम भी देवेन्द्र ना बता कर धन्जय बताया है. यह व्यक्ति इससे पहले किसी भी तरह के क्वारंटाइन में नहीं रहा है. इस व्यक्ति ने प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों की अवहेलना की है. जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी चंबा ने जिला की जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी बाहरी राज्य से जिला चंबा में प्रवेश करता है, तो इसकी सही सूचना तुरंत प्रशासन को दें. जिससे उन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी. एसपी ने कहा कि समाज की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए अपना सहयोग जरूर दें.

ये भी पढ़ें :भोरंज कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कथित स्वास्थ्य घोटाले की जांच HC के जज से करवाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details