हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सूरी पंचयात के झूला पुल की हालत खस्ता, लोगों ने सरकार से की ये मांग

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सूरी और किलोड को जोड़ने वाला झूला पुल इन दिनों खस्ताहाल में है. इसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने सरकार से पुल को दुरस्त करने की मांग की है.

Suri Panchayat jhoola bridge in bad
Suri Panchayat jhoola bridge in bad

By

Published : Feb 21, 2020, 11:42 PM IST

चंबाःप्रदेश सरकार की ओर से भले ही विकास के दावे किए जाते हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सूरी और किलोड को जोड़ने वाला झूला पुल इन दिनों खस्ताहाल में है.

यहां से हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग सलोनी और चंबा के लिए आवाजाही करते हैं, लेकिन पुल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के चलते इस पुल से सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में पंचायतों की हजारों की आबादी को सफर करने में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

वीडियो.

लोगों का कहना है कि पुल की हालत खराब होने से हादसा होने का खतरा बना रहता है. बारिश और बर्फबारी के दौरान हालत और भी दयनीय हो जाते हैं. लोगों ने सरकार से पुल को दुरूस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दो पंचायतों के लोग इस पुल पर निर्भर हैं. ऐसे में पुल को जल्द की हालत को जल्द ठीक किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-चंबा का रजेरा-झुलाड़ा मार्ग एक महीने से बंद, विधायक ने किया अधिकारियों के साथ दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details