हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा पुलिस ने 2019 की तुलना में 2020 में किया बेहतर कार्य : SP

हिमाचल प्रदेश पुलिस हर साल नशा माफियाओं को पकड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार करती हैं, जिसके चलते पूरा साल काम किया जाता है. यही कारण है कि चंबा पुलिस भी साल दर साल नशा माफियाओं पर शिकंजा कस रही है.

Police doing better work in chamba
Police doing better work in chamba

By

Published : Dec 17, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:50 AM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश पुलिस हर साल नशा माफियाओं को पकड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार करती हैं, जिसके चलते पूरा साल काम किया जाता है. यही कारण है कि चंबा पुलिस भी साल दर साल नशा माफियाओं पर शिकंजा कस रही है.

2020 में पकड़े मामले

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में नशा माफियाओं को पकड़ने की संख्या बेहतर थी, लेकिन साल 2020 की शुरुआत में ही पुलिस ने 2019 को पछाड़ते हुए अभी तक सात अधिक मामले पकड़े हैं, जिसके चलते एसपी चंबा अरुल कुमार ने पुलिस की पीठ को थपथपाया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एनडीपीएस के तहत हुई कार्रवाई

वहीं, दूसरी ओर एसपी चंबा अरुण कुमार ने कहा कि नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते पुलिस ने बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए इन मामलों न्यायालय में भेजा गया है.

एसपी ने दिए सख्त निर्देश

बता दें की शुरुआत से ही एसपी ने चंबा पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे. किसी प्रकार का भी नशा हो उन नशा माफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाना चाहिए, इसी को लेकर पुलिस ने अपना प्रमुख मुद्दा बनाते हुए काम करना शुरू किया, जिसके नतीजे भी सामने आने लगे है. यही कारण है कि वर्ष 2019 को पछाड़ते पुलिस ने 2020 में बेहतर कार्य करते हुए सात अधिक मामले 2019 की तुलना में पकड़े हैं, हालांकि अभी भी पुलिस लगातार नशा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए निरंतर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:नए कृषि कानूनों में संशोधन करे सरकार: भारतीय किसान संघ

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details