हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के बागवान परेशान, कोरोना संकट के बीच अब बगीचों में लगी वूली एफिड बीमारी - चंबा में सेब के पेड़

चंबा के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों सेब के बगीचों में बुली एफर्ड बीमारी लग गई है. जहां एक तरफ इस साल कम पैदावार होने के चलते बागवान पहले से ही परेशान थे. सेब के पेड़ों में बीमारी लगने से उनकी चिंताएं बढ़ गईं हैं.

apple trees infected with disease
apple trees infected with disease

By

Published : Jul 19, 2020, 4:45 PM IST

चंबाः प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी ने आम से खास को प्रभावित किया है. वहीं, प्रदेश में सरकार इस महामारी के बीच में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. दूसरी ओर, चंबा में इन दिनों पहाड़ी इलाकों के बागवानों की चिंताएं बढ़ गईं हैं.

चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों सेब के बगीचों में वूली एफिड बीमारी लग गई है. इस बीमारी ने सेब के बगीचों में अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है. इससे बागवानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. जहां एक तरफ इस साल कम पैदावार होने के चलते बागवान पहले से ही परेशान थे, अब सेब के पेड़ों में बीमारी लगने से उनकी चिंताएं और बढ़ गईं हैं.

वीडियो.

इस बीमारी में सेब के बगीचे में अपना डेरा डालना शुरू कर दिया है. इससे सेब के बगीचे अब धीरे-धीरे सफेद होने लगे हैं. यह बीमारी सेब के पेड़ों की जड़ों से शुरू होती है और धीरे-धीरे पूरे पेड़ को अपने आगोश में ले लेती है. उसके बाद पेड़ को सुखाने का भी काम करती है.

इसे लेकर बागवानों ने फसलों के बचाव के लिए उद्यान विभाग से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि समय रहते उन्हें इस बीमारी से बचाव के उपायों की सही जानाकारी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वे अपने सेब के पेड़ों को बचा सकें.

ये भी पढ़ें-सेब मंडी में आम लोगों की एंट्री बंद, आढ़तियों और बागवानों के बनेंगे आई कार्ड: DC

ये भी पढ़ें-साढ़े 6 हजार करोड़ की 'शिवा' परियोजना से बागवानों को मिलेगा लाभ: जल शक्ति मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details