चंबा:जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में सवानी धार, गुलेल, कंधवारा में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है. बादल फटने के कारण नाले में बढ़े जलस्तर के कारण यहां 2 कारें, 2 पिकअप गाडियां, 6 बाइकें पानी में बह गई हैं. साथ ही (Cloud burst In Chamba) भड़ोगा में व्यास देव का मकान भूस्खलन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और कमरे में सोए 15 वर्षीय युवक की दबने से मौत हो गई. गांव शैनी में संत राम का सरपोश मकान और गांव सेरी में पवन कुमार की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं, चकोली भड़ेला सड़क मार्ग पर शलेई में लोक निर्माण विभाग का पुल बहने से सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है. चकोली नाले में जलस्तर बढ़ने से पानी के चपेट में आने से एक मकान और दो घराट बह गए हैं. साथ ही कई घरों में पानी घुस गया. गांव शलेई में पुन्नू राम की दुकान क्षतिग्रस्त होने 1 लाख 20 हजार रुपए नुकसान हुआ है. डांड बाजार में पार्क की अशोक कुमार की बाइक नंबर एचपी 81- 0360 और विनोद कुमार की बाइक नंबर एच पी 81- 1563, बह गई है. आशक मुहम्मद की एक कार फंसी है. ढल्ला गांव में चेत राम के मकान के नीचे भूस्खलन होने से मकान को खतरा पैदा हो गया. तिलक राज, गांव सुरी की दुकान भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, कई लोगों के मकान गिरने की कगार पर है.