चंबा: प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री रोशनी योजना से भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत निवासी मंगत राम कोसो दूर हैं. आलम यह है कि परिवार अंधेरे और गरीबी में जीवन जीने को मजबूर हैं.
भट्टियात क्षेत्र की खदेट पंचायत के नड्डा निवासी मंगत राम को पेंशन के अलावा सरकार की कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री रोशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि मंगतराम को अंधेरे में जिंदगी बसर करना पड़ा रहा है. बारिश के चलते स्लेटपोश घर की दिवार गिरने के बाद परिवार घर के बरामदे में रातें काटने को मजबूर हैं.
पंचायत का दावा कि है बिजली के कनेक्शन के लिए प्रस्ताव पारित कर विद्युत विभाग को दस्तावेज सौंप दिए गए हैं और घर की मरम्मत के लिए बीडीओ कार्यालय में दस्तावेज भेजे गए हैं. पंचायत के लोगों ने बताया कि जल्द ही बुजुर्ग को सरकारी सुविधाआ का लाभ दिया जाएगा.
बता दें कि निर्धन परिवारों के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने या मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. साथ ही उज्जवला और मुख्यमंत्री रोशन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निशुल्क रसोई गैस और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाती है.