चंबा: जिला चंबा पुलिस ने लोगों और युवाओं को ऑनलाइन साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया. दरअसल जिला में साइबर क्राइम के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पुलिस ने यह फैसला लिया (cyber crime in chamba) है. पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की ऑनलाइन साइबर क्राइम के माध्यम से लोगों को निशाना बनाने का काम किया जाता है.
पहले शातिर व्हाट्सएप कॉल करते हैं. उसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से ब्लैकमेल करते हैं. जिसके चलते कई बार लोग इनके शिकार बन जाते हैं और फिर कानून के नाम पर डरा धमका कर लोगों से पैसे ऐंठ लेते हैं, जिसे जबरन वसूली कहा जाता है. कभी पुलिस का नाम लेकर तो कभी गलत वीडियो भेज कर लोगों को मानसिक रूप से परेशान करने का काम करते हैं.
डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि (DSP chamba on cyber crime) साइबर क्राइम करने वाले अलग-अलग पैंतरे अपनाकर लोगों से पैसे वसूलने का काम करते हैं. उन्होंने कहा है कि यह सबसे पहले युवाओं को अपना निशाना बनाते हैं. पहले उन्हें व्हाट्स ऐप मैसेज करेंगे. उसके बाद कोई गलत तरह की वीडियो उनके व्हाट्स ऐप नंबर पर भेज देंगे. जैसे ही युवा या लोग उस व्हाट्स ऐप वीडियो को देखते हैं तो ये शातिर लोग उनके चेहरे को स्कैन कर लेते हैं और बाद में फिर जबरन वसूली के लिए परेशान करते हैं.
कभी पुलिस का नाम लेते हैं तो कभी अन्य कानून का नाम बताकर डराते (cyber crime in chamba) हैं. ऐसे में डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया की जब इस तरह के व्हाट्स ऐप और वीडियो कॉल आते हैं, तो उन्हें ब्लॉक कर दें और फिर भी अगर बार-बार मैसेज आते हैं तो इसकी शिकायत पुलिस में अवश्य करें ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके.
ये भी पढ़ें:क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जल्द ही स्थापित की जाएगी आरटीपीसीआए लैब