चंबाः भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विकास खंड मैहला की पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा है. अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित गिलमा देवी और उपाध्यक्ष के लिए पार्टी समर्थित सूरज शर्मा काबिज हुए है.
भाजपा समर्थित दोनों उम्मीदवारों ने 11-11 मतों से जीत दर्ज की. मैहला स्थित समिति हाल में एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह की देखरेख में यह प्रक्रिया संपन्न हुई है. चुनावी प्रक्रिया में समिति के कुल 21 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति मैहला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. पंचायत समिति हॉल में आयोजित बैठक में एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह बतौर पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे.
पंचायत समिति सदस्यों ने गोपनीयता की ली शपथ
बता दें कि इससे पहले 27 जनवरी को पंचायत समिति के सभी 21 सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. उस दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया नहीं हो पाई थी. इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों को लेकर हंगामा भी हुआ था और मौके पर. पुलिस तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था.
पंचायत समिति हॉल में चुनावी प्रक्रिया शुरू
लिहाजा एसडीएम चंबा ने रविवार को चुनावी प्रक्रिया के लिए रविवार को पंचायत समिति मैहला की बैठक बुलाई थी. नतीजन रविवार दोपहर को खंड विकास कार्यालय मैहला के पंचायत समिति हॉल में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस दौरान भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए गिलमा देवी और उपाध्यक्ष के लिए सूरज शर्मा ने अपना नॉमिनेशन दाखिल करवाया.
विपक्षी दल कांग्रेस से नामाकंन
विपक्षी दल कांग्रेस समर्थित नैनो देवी ने अध्यक्ष और कमलेश कुमार ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामाकंन किया. इस दौरान हुई मतदान प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए गिलमा देवी को कुल 16 व नैनो देवी को पांच मत हासिल हुए.
जिसके आधार पर गिलमा देवी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए सूरज शर्मा के पक्ष में 16 और कमलेश कुमार को पांच मत पड़े. नतीजतन सूरज शर्मा यहां उपाध्यक्ष पद के लिए सूरज शर्मा निर्वाचित हुए.
एसडीएम ने चुनाव परिणाम की घोषणा
लिहाजा एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. उधर, पंचायत समिति मैहला की चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस भी मौके पर तैनात रही. वहीं, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भरमौर विस क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर और चंबा सदर के एमएलए पवन नेय्यर भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं-मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश