हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब के बगीचे देखने गया था बागवान, रीछ ने किया लहूलुहान

रमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियोल के रहने वाले मुरली राम पर भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मुरली राम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पहुंचाया.

सेब के बगीचे देखने गया था बागवान, रीछ ने किया लहूलुहान

By

Published : Sep 2, 2019, 11:48 AM IST

चंबा:जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी में रीछ ने एक ग्रामीण पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियोल के रहने वाले मुरली राम पर सोमवार सुबह भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मुरली राम सेब के बगीचे में देखने गए थे, उसी समय ये हादशा पेश आया है.

ये भी पढ़ें: अधर में इन कॉलेजों के छात्रों का भविष्य, एफिलेशन को लेकर HPU और शिक्षा विभाग में तकरार

गनीमत ये रही कि भालू मुरली के मुंह तक नहीं पहुंचा और उनकी टांग पर दांत गड़ा दिए. मुरली राम को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पहुंचाया. ग्राम पंचायत दियोल की प्रधान गायत्री देवी ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस भालू को पकड़ा जाए ताकि लोगों को इसकी दहशत से मुक्ति दिलाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details