चंबाः जिला चंबा में शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगवाई जा रही हैं, जिससे अब अध्यापकों का स्कूलों से बंक मारना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि जिला में कुल 236 स्कूल हैं, जिसमें यह मशीन लगाई जानी हैं.
वहीं, उच्च शिक्षा उपदेशक ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन लगवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. अभी तक 90 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें इंस्टॉल हो चुकी हैं और 143 स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनों को सर्दियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद इंस्टॉल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला के उच्च और वरिष्ठ पाठशालाओं में विभाग पूरी तरह से बायोमेट्रिक मशीनें लगाने जा रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि अब अध्यापकों को दो बार हाजरी लगानी पड़ेगी. सुबह करीब 9 बजे स्कूल और उसके बाद शाम चार बजे. ऐसे करने से स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति अधिक होगी.