हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहरी मंत्री सरवीण चौधरी ने क्वारंटाइन केंद्रों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

शहरी विकास मंत्री सरवीण चैधरी ने गुरुवार को स्वारघाट में 5 क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में ठहराए गए सभी लोगों से बातचीत करके उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

urban minister sarveen chaudhary took stock of the quarantine centers
शहरी मंत्री सरवीण चौधरी ने क्वारंटाइन केंद्रों का लिया जायजा

By

Published : Apr 9, 2020, 8:33 PM IST

बिलासपुरःजिला बिलासपुर में बनाए गए विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में इस समय 517 लोगों को रखा गया है. जिनमें से 426 व्यक्ति का हिमाचल प्रदेश और 91 व्यक्ति का अन्य राज्यों से संबंधित है. अन्य राज्यों से संबंधित है. गुरुवार को शहरी विकास मंत्री सरवीण चैधरी ने स्वारघाट में 5 क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया.

स्वारघाट में क्वारंटाइन सेंटर होटल केहलूर, लोक निर्माण विश्राम गृह, वन विश्राम गृह, मीड हिमालयन भवन और जेएनवी कोठीपुरा में बनाए गए हैं. इस मौके पर उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में लोगों से बातचीत कर दी जा रही सुविधायों का जायजा लिया.

मंत्री ने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से कहा कि वे इस दौरान शांतिपूर्वक रहकर योग और व्यायाम करके अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और इस समय को सकारात्मक रूप से लें. उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत ही यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों को जरूरी सुविधाएं दी जा रही है और नियमिच रूप से स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है.

मंत्री में प्रशासनिक कार्यों की सराहना भी की है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में कोरोना एक्टिव फाइंडिंग के अभियान चलाया जा रहा है. 96 फीसदी कार्य संपन्न हो चुका है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में हिमाचल के 11 जमाती कोरोना पॉजिटिव, सोलन और ऊना के रहने वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details