हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार - चिट्टा के साथ दो लोग गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने पट्टा कलर गांव से दो युवकों को 40.38 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 27, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 11:24 AM IST

बिलासपुर:नशे के काले कारोबार पर बिलासपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. सोमवार देर रात पुलिस की टीम ने जिला के पट्टा कलर गांव से दो लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के पास से 40.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस की टीम कलर इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली इस इलाके में कुछ लोग नशे के काले कारोबार में संलिप्त हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पट्टा कलर गांव से दो लोगों को 40.38 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा.

आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ हनुमान, पुत्र बाबूराम, गांव पट्टा कलर और संतोष कुमार, पुत्र बालक राम, गांव पट्टा कलर के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Last Updated : Jul 27, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details