बिलासपुरः जिला में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने शराब के ठेकों से सैंपल भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में हाल ही में भरे गए शराब के तीन सैंपल फेल पाए गए हैं. इन तीन सैंपलों में एक देशी व दो रम के सैंपल थे. जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजा गया था.
शराब के ठेकेदार को नोटिस जारी
लैब से आई रिपोर्ट के अनुसार यह सैंपल मिस्ब्रेडिंड पाए गए है. जिसके चलते तुरंत प्रभाव से फूड सेफ्टी विभाग ने उक्त शराब के ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है. वहीं, इस बारे में 15 दिन के अंदर जवाब भी तलब किया गया है.
विभाग शराब के ठेकों का करता है निरीक्षण
जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी बिलासपुर सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि विभाग समय-समय पर शराब के ठेकों का भी निरीक्षण करता है. कुछ समय पहले ही कुछ शराब के ठेकेदारों को लाइसेंस न होने के चलते नोटिस भी जारी किया गया था. इस दौरान अब जांच में पाया गया है कि इन ठेकेदारों ने लाइसेंस बना दिए हैं, लेकिन संदिग्धता के आधार पर कुछ सैंपल जांच के लिए भरे थे. जिनकी रिपोर्ट अभी आई है.
ठेकों का शिकायत मिलने पर निरीक्षण