बिलासपुरः कोरोना महामारी के बीच करीब छह महीने बाद बाजार गुलजार हो गए हैं. त्योहारी और शादी सीजन की खरीदारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. दुकानदारों को उम्मीद है कि त्योहारों पर बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचेंगे. हालांकि कोरोना को लेकर लोगों में दहशत भी है.
वहीं, अधिकतर दुकानदार माल का स्टॉक करने के लिए असमंजस में हैं. करवाचैथ, धनतेरस, दिवाली आदि त्योहार पड़ रहे हैं. छह महीने से कोविड संकट की मार झेल रहे दुकानदारों ने इन त्योहारों को अपना घाटा पूरा करने के पूरी तैयारी कर ली है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सजावट के साथ अन्य उपाय अपनाए जा रहे हैं.
छुट्टी के दिन भी बाजार खुले
बिलासपुर शहर की गांधी मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि कई महीने बाद बाजार में खरीदारों की रौनक देखने को मिल रही है. त्योहारों के कारण लोगों का बाजार की ओर रुझान बढ़ा है और वे खरीदारी कर रहे हैं. कोविड के बीच बाजारों में खरीदारों की बढ़ी रौनक अच्छा संकेत है. इससे कारोबार को गति मिल रही है. दुकानदारों को भी कुछ राहत मिली है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से मार्केट में लोगों का आना-जाना बहुत कम हो गया था. ऐसे में व्यापारिक दष्टि से दुकानदारों को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अब फेस्टिवल सीजन के चलते मार्केट में रौनक बढ़ी है और लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में व्यापारियों से जब बातचीत भी की गई तो दुकानदारों का कहना है कि मार्केट से अब उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस आना शुरू हो गया है. लोगों ने पहले नवरात्रों तो अब करवाचैथ व दिवाली की शाॅपिंग करना शुरू कर दी है.
ग्राहक कोविड-19 का पालन करें
अभी दुकानदार नया माल ला रहे हैं. दुकानदारों ने ग्राहकों से अपील की कि बाजार में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को सरकार से जारी कोविड-19 का पालन करना चाहिए. वहीं, पुराने शहर और आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ जुटने से, नो एंट्री से वाहनों की आवाजाही और बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने से जाम की समस्या बढ़ी है. पिछले कुछ दिनों में खासतौर पर पुराने शहर के बाजारों में जाम लग रहा है. जरूरत के मुताबिक चौक चैराहों और बाजारों में पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने से जगह जगह बेतरतीब वाहनों के लगने से जाम की समस्या बढ़ी है.
ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य पहुंचे पांवटा साहिब, कार्यकार्ताओं को एकजुट होकर काम करने के दिए निर्देश
ये भी पढ़ें-बिलासपुर-लेह रेललाइन में दिखेंगी 13 वन्यप्राणी सेंक्चुरियां, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा