हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं में सड़कों की टायरिंग व अपग्रेडेशन पर उठे सवाल, राजेश धर्माणी ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने प्रेस वार्ता का आयोजन करके प्रदेश सरकार पर घुमारवीं क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग और अपग्रेडेशन न करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द काम शुरू नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

Former Congress MLA Rajesh Dharmani
पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी

By

Published : Jun 17, 2020, 8:52 PM IST

बिलासपुर: एआईसीसी सचिव और पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके घुमारवीं क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग और अपग्रेडेशन के काम को लेकर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी सड़कों की हालत जस-की तस है.

पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग और अपग्रेडेशन के काम के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 21 करोड़ और नाबार्ड के तहत 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन मार्गों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द काम शुरू नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

वीडियो

पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि सड़कों का बेस सही ढंग से तैयार नहीं किया जाता है और तारकोल बिछा दिया जाता है, जिससे बारिश के मौसम में 70 से 80 फीसदी सड़कें उखड़ जाती हैं. साथ ही सरकार की गाइडलाइन और पीडब्ल्यूडी की स्पेसिफिकेशन के अनुसार काम नहीं होने का आरोप लगाया है.

आनंद शर्मा व विप्लव ठाकुर द्वारा सांसद निधि से पैसा देने के बावजूद भी काम नहीं करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विधायक प्राथमिकता के कई कामों के टेंडर चुनाव से पहले हो गए थे, लेकिन फॉरेस्ट क्लीयरेंस का बहाना बनाकर उन्हें रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें:सरकारी डिपो के आटे में निकली छिपकली, सवालों के घेरे में डिपो संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details