बिलासपुर: एआईसीसी सचिव और पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके घुमारवीं क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग और अपग्रेडेशन के काम को लेकर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी सड़कों की हालत जस-की तस है.
पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग और अपग्रेडेशन के काम के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 21 करोड़ और नाबार्ड के तहत 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन मार्गों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द काम शुरू नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.