हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पोषण अभियान के तहत बिलासपुर के जुखाला में शिविर, बच्चों को संतुलित भोजन और स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक

बिलासपुर के जुखाला पंचायत में पोषण अभियान के शिविर का आयोजन. स्कूली बच्चों को स्वच्छता और संतुलित आहर लेने के लिए किया गया जागरूक.

बिलासपुर

By

Published : Sep 18, 2019, 4:06 PM IST

बिलासपुरः पोषण के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला में 30 सितम्बर तक चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत स्वास्थ्य खंड मार्कण्ड के तहत जुखाला पंचायत के रिड़ी में पोषण अभियान के अंतर्गत शिवर का आयोजन किया गया इस शिवर में आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और स्कूली अध्यापकों ने भाग लिया.

बिलासपुर के जुखाला पंचायत में पोषण अभियान के शिविर का आयोजन.


स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की अगवाई में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस शिवर में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने स्कूल के बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार और स्कूल में दी जाने वाली आयरन की गोली लेने की सलाह दी ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न हो और न ही किसी बच्चे को खून की कमी हो. उन्होंने ने बताया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, शिशुओं, धात्री महिलाओं, बच्चों, किशोरियों को कुपोषण से और अनामिका से बचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details