बिलासपुर: उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुरुवार को अष्टमी पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया.
मां नैना देवी के मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु
उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुरुवार को अष्टमी पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया.
डिजाइन फोटो
बता दें कि पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और विदेशों से भी श्रद्धालु माताजी के मंदिर में अष्टमी पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. अष्टमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं नेकन्या पूजन और हवन- यज्ञ करके अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना किया.
कहा जाता है कि अष्टमी का दिन मां का सर्वप्रिय दिन है. इस दिन श्रद्धालु झंडा चढ़ाने की रस्म और कन्या पूजन करते हैं. जिससे उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.