नैना देवी: बिलासपुर जिले के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले नम्होल में चल रहे नम्होल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के समापन अवसर पर पूर्व खेल मंत्री व वर्तमान विधायक नैना देवी रामलाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, स्थानीय जनता और खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया. फाइनल मैच घ्याल नम्होल व कोठीपुरा के बीच हुआ. जिसमें घ्याल ने 20 ओवर में 152 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोठीपुरा की टीम ने 15 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया.
इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री ने कहा कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है, जिससे युवाओं को बचने की जरूरत है. आज प्रदेश मे नशा इतना बढ़ रहा कि युवा उस ओर धंस रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज वो चाहे चिट्टा हो या कोई अन्य नशा हो तेजी से बढ़ रहा है. जिससे युवाओं को बचने की जरूरत है. उन्होंने नम्होल स्कूल एसोसिएशन समिति के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल मैट देने की घोषणा की.