हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में मनरेगा अब शहरों में भी हुआ शुरू, MC के पास करवाने होंगे आवदेन - बिलासपुर न्यूज

नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया का कहना है कि इच्छुक लोगों को नगर परिषद के पास आवेदन करना होगा. जिसके बाद नगर परिषद को 15 दिन में आवेदनकर्ता को रोजगार उपलब्ध करवाना होगा.

MGNREGA also started in Bilaspur cities
बिलासपुर में मनरेगा अब शहरों में भी हुआ शुरू

By

Published : May 24, 2020, 8:28 PM IST

बिलासपुरः जिला में जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने के लिए गांव की तर्ज पर मनरेगा को अब शहरों में शुरू कर दिया गया है. इस बाबत नगर परिषद बिलासपुर के पास अधिसूचना भी पहुंच गई है. इस योजना के शुरू होने से न केवल स्थानीय मजदूरों को लाभ मिलेगा बल्कि दूसरे राज्यों से रोजगार की तलाश में बिलासपुर पहुंचे प्रवासियों की भी चांदी होगी. इस योजना के तहत स्थानीय लोगों के साथ - साथ उन्हें मुख्य शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मिलेगा. इस योजना में कुशल मजदूर काम कर सकेंगे.

बिलासपुर जिला में यह योजना पहली बार शुरू की गई है. लॉकडाउन के कारण शहरों में कई काम ठप हो गए हैं. ऐसे में कई लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे उनके के लिए भोजन का प्रबंध करना भी मुश्किल हो गया है.

वीडियो.

इस योजना के तहत काम करने वाले इच्छुक लोगों को नगर परिषद के पास आवेदन करना होगा, जिसके बाद नगर परिषद को 15 दिन में आवेदनकर्ता को रोजगार उपलब्ध करवाना होगा. इसमें आवेदनकर्ता को 120 बीस दिन का कार्य देना होगा. वहीं, नगर परिषद 15 दिन के बाद भी आवेदनकर्ता को कार्य उपलब्ध नहीं करवाता है, तो नगर परिषद आवेदनकर्ता को 75 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिहाड़ी देनी होगी.

नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया का कहना है कि ग्रामीण स्तर की तर्ज पर शहरों में भी गारंटी रोजगार योजना को शुरू किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को नगर परिषद में आवेदन करना होगा. वालिया ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाना है.

ये भी पढ़ें:इनके साहस को ETV भारत का सलाम, फ्रंट लाइन पर निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की भूमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details