बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चुनाव क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की और निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सभी अधिकारियों को (Minister Rajinder Garg review meeting with PWD) निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से और तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का कोई भी गांव सड़क के बिना नहीं रहेगा. सड़कें गांव की जीवन रेखा होती हैं और इन्हीं से विकास संभव हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकासात्मक कार्यों के लिए धन का कोई अभाव नहीं है.
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि एकजुट होकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों (PWD Meeting in Ghumarwin) को सहयोग प्रदान करें ताकि विभाग अनावश्यक विवादों में न पड़े. जब कोई मामला विवाद में पड़ जाता है तो गांव का विकास ही रुक जाता है. यदि कहीं पर छोटा-मोटा विवाद हो तो उसे जनहित में शीघ्र से शीघ्र निपटा लें ताकि क्षेत्र का विकास न रुके. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि क्षेत्र में इस समय लोक निर्माण विभाग के तहत 77 सड़कों का कार्य चल रहा है. कुल कार्यों में से कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कुछ सड़कों के निर्माण कार्य युद्ध (Road construction work in Ghumarwin) स्तर पर चल रहे हैं.