बिलासपुर:खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने दाबला पंचायत के अंबुहेठ गांव के लोगों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की सड़क की मांग पर कहा कि इस गांव के लिए सड़क की नितांत आवश्यकता है जिसे देखते हुए उन्होंने यहां शीघ्र ही सड़क के निर्माण का लोगों को आश्वासन दिया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि (Rajinder Garg in Dabla Panchayat) कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने अपनी अहम भूमिका निभाई और पूरे समाज व पंचायतीराज प्रतिनिधियों का इस लड़ाई में भरपूर योगदान रहा है. कोरोना काल में सरकार के द्वारा हर वर्ग के लोगों को आवश्यक मदद की गई है. बाहर से आए मजदूरों को राशन उपलब्ध हो सके उसके लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था लागू की गई.
हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले यह व्यवस्था कर दी गई थी, जिससे प्रदेश सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता परिलक्षित होती है. देश व प्रदेश की सरकार द्वारा कोरोना की चुनौती को अवसर में बदलने के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए जहां कोरोना महामारी से पहले दो ऑक्सीजन प्लांट थे. वहीं, वर्तमान में 48 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश के अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और वर्तमान में 1000 वेंटीलेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.
प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी (Corona third wave in Himachal) तैयारी कर ली गई है. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे बचने के लिए सही ढंग से मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और उचित दो गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी डोज में देश भर में प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया है और अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करने में भी हिमाचल अग्रणी स्थान पर है जोकि हिमाचल के लिए गर्व की बात है.