बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश के काॅलेजों (colleges of Himachal) में अब दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि बढ़ा (Admission in colleges of Himachal) दी है. अब विद्यार्थी 5 अगस्त तक काॅलेजों में दाखिला ले सकते हैं. इससे पहले प्रशासन की ओर से इसकी तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन सीबीएसई द्वारा जमा दो के परिणाम लेट निकालने पर यह निर्णय लिया गया है.
इसी के साथ विवि प्रशासन के पास लगातार ऐसी शिकायतें भी आ रही थीं कि छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं. कुछ स्थानों पर पोर्टल नहीं चल रहा था तो कइयों ने रिजल्ट में देरी के बाद आई दिक्कतों का तर्क दिया था. इसके बाद विवि प्रशासन ने एडमिशन की डेट बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी है. उधर, बिलासपुर काॅलेज की प्राचार्य नीना वासुदेवा (Admission in Bilaspur college) ने बताया कि दाखिले की तिथि बढ़ाने के बाद प्रथम वर्ष के छात्रों की मेरिट सूची भी पांच को ही जारी होगी.