हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU ने बढ़ाई काॅलेजों में दाखिले की तिथि, अब 5 अगस्त तक करा सकेंगे एडमिशन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश के काॅलेजों में दाखिला की तिथि बढ़ा दी (Admission in colleges of Himachal) है. अब विद्यार्थी 5 अगस्त तक काॅलेजों में दाखिला ले सकते हैं. इससे पहले प्रशासन की ओर से इसकी तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन सीबीएसई द्वारा जमा दो के परिणाम लेट निकालने पर विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

HPU ने बढ़ाई काॅलेजों में दाखिले की तिथि
HPU ने बढ़ाई काॅलेजों में दाखिले की तिथि

By

Published : Aug 2, 2022, 12:12 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश के काॅलेजों (colleges of Himachal) में अब दाखिला लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि बढ़ा (Admission in colleges of Himachal) दी है. अब विद्यार्थी 5 अगस्त तक काॅलेजों में दाखिला ले सकते हैं. इससे पहले प्रशासन की ओर से इसकी तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन सीबीएसई द्वारा जमा दो के परिणाम लेट निकालने पर यह निर्णय लिया गया है.

इसी के साथ विवि प्रशासन के पास लगातार ऐसी शिकायतें भी आ रही थीं कि छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं. कुछ स्थानों पर पोर्टल नहीं चल रहा था तो कइयों ने रिजल्ट में देरी के बाद आई दिक्कतों का तर्क दिया था. इसके बाद विवि प्रशासन ने एडमिशन की डेट बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी है. उधर, बिलासपुर काॅलेज की प्राचार्य नीना वासुदेवा (Admission in Bilaspur college) ने बताया कि दाखिले की तिथि बढ़ाने के बाद प्रथम वर्ष के छात्रों की मेरिट सूची भी पांच को ही जारी होगी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कालेजों में दाखिले के लिए मारामारी है. बीते रविवार को भी दाखिले के लिए पोर्टल पांच बजे बंद कर दिया गया था. इसके बाद विवि ने निर्देश दिए कि दाखिले अब पांच अगस्त तक जारी रहेंगे. छात्रों की सुविधा के लिए कालेज परिसर में ही हेल्प डेस्क लगाए गए हैं. बता दें कि काॅलेज में दाखिले लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है.

विद्यार्थी घर बैठे अपने एडमिशन फाॅर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन फाॅर्म भरने के बाद इसकी अप्रूवल के लिए काॅलेज प्रशासन के पास सारी जानकारी जाती है और एक दिन के भीतर सारी अप्रूवल मिलने पर विद्यार्थी अपनी फीस भी ऑनलाइन सबमिट कर सकता है. प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि काॅलेज में दाखिले की बढ़ी तिथि से प्रदेश के विद्यार्थियों को इसका अधिक लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details