हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन करने बिलासपुर पहुंचे HPCA के अधिकारी, 28 खिलाड़ी बहा रहे हैं पसीना

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake of Bilaspur) किनारे स्थित लुहणू क्रिकेट मैदान (luhnu cricket stadium Bilaspur) में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy Selections Bilaspur) के लिए हिमाचल टीम में शामिल होने के लिए 28 खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. वहीं, टीम चयनित करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) द्वारा तीन सदस्यों की स्लेक्शन कमेटी बनाई गई है. जिनके द्वारा 20 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा.

Himachal cricket team Selections
हिमाचल क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन करने बिलासपुर पहुंचे सिलेक्टर्स

By

Published : Nov 27, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 7:43 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर की गोबिंद सागर झील किनारे (Gobind Sagar Lake of Bilaspur) स्थित लुहणू क्रिकेट मैदान में (luhnu cricket stadium Bilaspur) इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट के (Vijay Hazare Trophy Selections Bilaspur) लिए हिमाचल टीम में शामिल होने के लिए 28 खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. टीम में चयन के लिए तय किए गए पैरामीटर्स को पूरा करने के लिए खिलाडियों द्वारा काफी मेहनत की जा रही है. वहीं, टीम चयनित करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) द्वारा तीन सदस्यों की स्लेक्शन कमेटी बनाई गई है.

जिनके द्वारा 20 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा. शनिवार को बिलासपुर पहुंचे स्लेक्शन (Himachal Cricket Team Selectors reached Bilaspur) कमेटी के सदस्य जितेंद्र जसवाल और मुकेश शर्मा के मुताबिक रणजी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन फीटनेस व परफोर्मेंस के मद्देनजर किया जाता है. साथ ही इसके लिए एक अलग फॉरमेट होता है, जिसके मुताबिक प्रत्येक खिलाड़ी को देखा और परखा जाता है. उन्होंने बताया कि खेल की क्वालिटी का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.

वीडियो.

इस बार कैंप में पहुंचे खिलाडियों में युवा खिलाड़ियों के साथ पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि इस बार हिमाचल की टीम विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी और हिमाचल को रणजी ट्रॉफी दिलाने का सपना पूरा होगा. जितेंद्र जसवाल और मुकेश शर्मा ने बताया कि आगामी आठ दिसंबर से मुंबई में विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy in Mumbai) शुरू हो रहा है.

ये भी पढे़ं:BILASPUR: खेल विभाग की अदायगी देना भूला वन विभाग, पत्र लिखने के बाद भी नहीं किया भुगतान

जिसमें हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिमाचल सीनियर क्रिकेट टीम का चयन किया जा रहा (Himachal cricket team selection) है. इसके लिए लुहणू क्रिकेट मैदान में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 20 खिलाडियों की टीम का चयन किया जाएगा. टीम की चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एचपीसीए को टीम में चयनित 20 खिलाडियों की सूची सौंपी जाएगी. जिसके बाद एचपीसीए के माध्यम से खिलाडियों व संबंधित जिला के एसोसिएशन सचिव को इसकी सूचना दी जाएगी.

बता दें कि 23 नवंबर से बिलासपुर की गोबिंद सागर झील किनारे स्थित लुहणू क्रिकेट मैदान में हिमाचल प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण शिविर (Training camp Himachal cricket team) शुरू हुआ है. जिसमें 2 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनमें से 20 खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं:नोटा का बटन दबाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं, लोग अपना VOTE खराब न करें: कुलदीप राठौर

Last Updated : Nov 27, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details