हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर बिलासपुर में निकाली गई शोभायात्रा

रविवार को गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने जिला में नगर कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और शोभायात्रा में सबसे आगे चले पंज प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 24, 2019, 9:22 PM IST

बिलासपुर: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर सिक्ख समुदाय के लोगों ने जिला में रविवार को नगर कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली. इसी बीच कलिगध साहिब गुरुद्वारा में गुरुवाणी, पाठ, प्रवचन, शब्द कीर्तन और नगर कीर्तन का दरबार भी लगया गया .

बता दें कि शोभायात्रा में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और शोभायात्रा में सबसे आगे चले पंज प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे. शोभायात्रा गुरुद्वारा से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुए गुरुद्वारा पहुंची.

वीडियो

प्रकाश पर्व पर श्री केशगढ़, आनंदपुर साहिब के प्रबंधाधीन में जत्थेदार ज्ञानी त्रिलोचन सिंहए हेड ग्रंथी ज्ञानी सुखविंद्र ने प्रवचन किए, जबकि सरकार जवाहर सिंह की अगुवाई में हजूरी रागी जत्थे ने गुरुवाणी कीर्तन किया. रविवार को गुरुद्वारा में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details